IND vs NZ 3rd ODI: Kane Williamson reaction after series clean sweep against India | वनइंडिया हिंदी

2020-02-12 90

Kane Williamson reaction after series clean sweep against India. New Zealand pace bowlers Trent Boult and Lockie Ferguson are tracking nicely as the side begin their preparations for the Test series against India, according to captain Kane Williamson. Bowling spearhead Boult broke his hand in the second game against Australia in Melbourne while Ferguson bowled just 11 overs in his Test debut in the first match in Perth before breaking down with a calf strain.

तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के ऊपर 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टीम के इस प्रदर्शन को बेहद शानदार करार दिया है। न्यूजीलैंड ने माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में भारत को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। विलियम्सन ने मैच के बाद कहा यह एक शानदार और अद्भुत प्रदर्शन है। भारत ने हमें दबाव में लगा दिया था। लेकिन जिस तरह से हमारे खिलाड़ियों ने गेंद के साथ वापसी की और उन्हें 300 के अंदर ही रोके रखा, वह लाजवाब था।

#INDvsNZ3rdODI #KaneWilliamson #ViratKohli